उत्तराखंड

अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी के 10 वाहन बरामद

अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी के 10 वाहन बरामद ,
देहरादून।
वादिनी रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली थाना प्रेमनगर की तहरीर वाहन सं0 UK07AL2927 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा वादी रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी कोलूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून की तहरीर वाहन सं0 UK06S 6432 के चोरी होने पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत्त किया गया था । थाना क्षेत्र में हुई लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु *श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री दलीप सिंह कुंवर महोदय* द्वारा निर्देशित किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सर्वेश पंवार व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर में अज्ञात चोरों की तलाश तथा घटनाओं के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें चोरी हुए वाहनों को संदिग्धों द्वारा ले जाते हुए देखा गया जिस पर गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के घटना से पूर्व रैकी करने हेतु आने व घटना के पश्चात वाहनों को ले जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा संदिग्धों की तलाश हेतु मुखविरान मामूर किये गये । गठित टीमों के उक्त अथक प्रयासों के सन्दर्भ में दिनांक 11-12 जून की देर रात्रि में मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहन सं0 UK07AL2927 व वाहन सं0 UK06S 6432 में 02 व्यक्तियों को रांघडवाला तिराहा से दर्रु चौक प्रेमनगर की ओर आते हुए पकडा । जिनके द्वारा उक्त वाहनों को पूर्व में थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया । सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों गिरफ्तारशुदा अभि0गण की निशानदेही पर 07 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया, जिसमें से 01 वाहन सं0 UK 08Y 3718 के सन्दर्भ में थाना प्रेमनगर पर पूर्व में मु0अ0सं0 293/21 धारा 379 भादवि तथा 01 वाहन सं0 UK 15A 5033 के सन्दर्भ में थाना पटेलनगर पर पूर्व में मु0अ0सं0 296/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत्त था । अभि0गण के कब्जे से 01 दुपहिया वाहन पल्सर उत्तर प्रदेश के पंजीकरण की तथा एक बिना नम्बर प्लेट के वाहन के अतिरिक्त 03 अन्य वाहन भी बरामद हुए । जिनके संदर्भ में जनपद /राज्य के समस्त थानों से जानकारी जुटाई जा रही है । अभि0गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1-संदीप कटारिया पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र कटारिया निवासी शंकरपुर जागरण कॉलेज के पास सेलाकुईं देहरादून । मूल पता – 49/11 संजय कालोनी डालनवाला देहरादून उम्र 31 वर्ष।
2-नावेद पुत्र लियाकत निवासी रामपुर चोई थाना सेलाकुईं जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण*
1- स्कूटी एवियेटर सं0UK 07AL 2927 संबंधित मु0अ0सं0 125/23 धारा 379 भादवि थाना प्रेमनगर
2- मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकॉर्न सं0 UK 06S 6432 संबंधित मु0अ0सं0 126/23 धारा 380 भादवि थाना प्रेमनगर
3- स्कूटी प्लेजर सं0 UK 08Y 3718 संबंधित मु0अ0सं0 293/21 धारा 379 भादवि थाना प्रेमनगर
4- स्कूटी एक्टिवा सं0 UK 15A 5033 संबंधित मु0अ0सं0 296/23 धारा 379 भादवि थाना पटेलनगर
5- मोटरसाईकिल पल्सर 220 सं0 UK07 AB 0932 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0
6- मोटरसाईकिल पल्सर 150 सं0 UK07 BH 1620 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0
7- मोटरसाईकिल पल्सर 150 सं0 UP23 J 3556 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0
8- मोटरसाईकिल पल्सर 180 सं0 UK07 AD 3896 अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0
9- मोटरसाईकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0
10-मोटरसाईकिल एवेन्जर सं0 UK 07 Z 5807 घटना में प्रयुक्त
(अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)
पूछताछ का विवरण*: पूछताछ में अभियुक्त संदीप कटारिया ने बताया कि मैं दिहाडी मजदूरी का कार्य करता हूँ तथा नावेद मोटर मैकेनिक है। हम लोग जल्दी पैसा कमाने तथा अपने खर्चों की पूर्ति करने के चक्कर में वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेच देते हैं। सदींप कटारिया पूर्व में मु0अ0सं0 343/22 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट में थाना सहसपुर से जेल जा चुका है। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 5000/- रू0 नगद पुरूस्कार की घोषणा की गयी।*
*पुलिस टीम*
1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- प्रवीण सिंह पुण्डीर व0उ0नि0 थाना प्रेमनगर
3- उ0नि0 जगमोहन सिंह राणा थाना प्रेमनगर
4- उ0नि0संदीप कुमार थाना प्रेमनगर
5- उ0नि0संजय रावत थाना प्रेमनगर
6- उ0नि0 दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा
7- अ0उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना प्रेमनगर
8- हे0का0 महेन्द्र – थाना प्रेमनगर
9- का01602 नितिन, का0222 अमरेन्द्र, का0537 कैलाश डोभाल, का0 चालक घसीटू सैनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button