पुलवामा हमले में हुए शहीदों को किया नमन

पुलवामा हमले में हुए शहीदों को किया नमन
देहरादून।
पुलवामा में हुए हमले के शहीदों को राजीव गांधी कंपलेक्स में व्यापारियों ने शत शत नमन किया। कहा कि पुलवामा के शहीदों के बलिदान को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों का नाम रहेगा। इस दौरान महानगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, पार्षद अर्जुन सोनकर जी,संजय काला,विपुल नौटियाल, दिनेश गुप्ता,राजेंद्र सिंह नेगी राजेंद्र सिंह भाई चमन लाल नरेश कुमार इरफान शमशाद फरमान प्रवीण कुमार अमनदीप बतरा , हनी गोगिया , मोहित अरोरा , राहुल प्रताप लकी , पुनीत , दिनेश गुप्ता , विवेक चौहान , राजेन्द्र सिंह , अजित सिंह , अर्जुन सोनकर , रमेश , अमरजीत , इर्शाद राम कपूर , जितेन्द्र बेदी ,भाई चमन लाल नरेश कुमार इरफान शमशाद फरमान प्रवीण कुमार बांगा अमनदीप बतरा , हनी गोगिया , मोहित अरोरा , राहुल प्रताप लकी , पुनीत , दिनेश गुप्ता , विवेक चौहान , , अजित सिंह , रमेश , अमरजीत , नरेश , इरफान , , राम कपूर , जितेन्द्र बेदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।