क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन

क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन
मेंहूवाला में होंगे पेयजल और ड्रैनेज सिस्टम से जूड़े काम
देहरादून।
क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से सीवरेज के काम आने वाले समय में होंगे। जिसमें मोथरोवाला से कैंट रोड की तरफ सीवरेज का ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा। इस योजना के अमल में आने के बाद इस इस क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समय में तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है। जिसमें सीवरेज सिस्टम से लेकर ड्रेनेज सिस्टम का सुधार किया जाना है। इस बाबत स्थानीय विधायक विनोद चमोली की ओर से और प्रस्ताव बनाकर वर्ल्ड बैंक को भेज दिए गए हैं। बस अब बजट की स्वीकृति मिली बाकी रह गई है। जानकारी के मुताबिक क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में सीवर लाइन डाली जाएगी। जिससे कैंट के सभी वार्ड कवर हो जाएंगे। इससे पूरे इलाके का सीवरेज सिस्टम बन पाएगा। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के मुताबिक क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के बाद मोथरोवाला से कैंट की तरफ सीवर के पानी के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत उक्त ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि इसके अलावा क्लेमेंटटाउन कैंट से सटे टर्नर रोड इलाके में सीवर लाइन डाली जाएगी। इस योजना से भी काफी लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत 72 करोड की लागत से मेंहूवाला क्लस्टर योजना में पानी की लाइन बिछाई जाएगी। जिससे इस पूरे इलाके में पानी का प्रेशर ठीक हो जाएगा। इसके साथ ही पानी से जुड़ी सभी तरह की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं इस क्षेत्र में बरसात के दौरान जलभराव होता है। ऐसे में वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत मेंहूवाला क्षेत्र में ड्रेनेज से जुड़े काम भी कराए जाएंगे। इस बाबत प्रस्ताव बनाकर वर्ल्ड बैंक को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेंहूवाला पेयजल योजना के तहत होने वाले काम के बाद करीब 30 हजार की आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।