द्रोणपुरी में अतिक्रमण हटाने पर हुए भेदभाव को लेकर मेयर गामा से मिले लालचंद शर्मा
द्रोणपुरी में अतिक्रमण हटाने पर हुए भेदभाव को लेकर मेयर गामा से मिले लालचंद शर्मा
देहरादून।
द्रोणपुरी में अतिक्रमण हटाने पर हुए भेदभाव को लेकर मेयर गामा से मिले लालचंद शर्मा
देहरादून।
द्रोणपुरी में नगर निगम की ओर से दो मकान ढहा दिया गए। जबकि निगम की ओर से अन्य अवैध निर्माण को छोड़ दिया गया। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अगुवाई में आज बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मिला। इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि द्रोणपुरी में अतिक्रमण हटाने को लेकर भेदभाव किया गया है। दो गरीब लोगों के मकान तोड़ दिए गए। जबकि वहां पर और भी अतिक्रमण है। उन अतिक्रमण को छेड़ा तक नहीं गया। इसके अलावा लालचंद शर्मा ने कहा कि इन दो गरीब लोगों को सर्द के दिन बेघर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को आश्रय के लिए जगह दी जाए। वही लालचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में नालियों पर अतिक्रमण हो रखा है। जिस कारण बरसात में जलभराव की समस्या आती है। उन्होंने मेयर सुनील उनियाल गामा से से मांग करी की नालियों से अतिक्रमण हटाया जाए। वही लालचंद शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में नालियों के निर्माण में गुणवत्ता की कमी है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इस नाली निर्माण की जांच की जानी चाहिए। जिसके बाद मेयर सुनील उनियाल गामा ने आश्वासन दिया कि में खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा। इस अवसर पर वीरेंद्र पोखरियाल,मुकेश चौहान ,महिपाल शाह ,नागेश रतूड़ी, सोम प्रकाश वाल्मीकि,संजय रावत,शांति देवी,विकास शर्मा,सत्य प्रकाश,जय प्रकाश,मोनिका,माला देवी,विक्रम,रमेश,अमन आदि मौजूद रहे।