मेयर गामा जी और विधायक खजान दास जी ने किया लैंसडाउन चौक पर किया ड्रैनेज सिस्टम का शिलान्यास
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230116-WA0027-780x470.jpg)
मेयर गामा जी और विधायक खजान दास जी ने किया लैंसडाउन चौक पर आउट फॉल ड्रैनेज का शिलान्यास
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं विधायक खजान दास जी ने किया परेड ग्राउंड का औचक निरीक्षण
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं विधायक श्री खजान दास जी ने कहा मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद
देहरादून।
सोमवार को मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने राजपुर विधायक श्री खजान दास जी के साथ लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक तक स्मार्ट सिटी देहरादून परियोजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले आउट फॉल ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास किया।
मेयर गामा ने बताता कि इस ड्रेनेज कार्य के पूरे होते ही लेंसडाउन चौक वाया बुद्धा चौक से लेकर दर्शन लाल चौक तक बरसात एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से होने वाले जलभराव से आम जनमानस मुक्ति मिलेगी।
जिसके पश्चात माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी और विधायक श्री खजान दास जी के साथ परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी द्वारा गतिमान निर्माण कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नए निर्माण होने जा रहे स्टेज का भी अवलोकन किया। जिसके पश्चात उन्होंने आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेयर गामा ने कहा कि पूर्व में स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कड़क निर्देशों के पश्चात निश्चित रूप से स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में अप्रत्याशित तेजी आई है। जिस पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी और विधायक खजानदास जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का हार्दिक आभार, धन्यवाद एवं अभिनंदन ज्ञापित किया।
नई तेज रफ्तार से निश्चित रूप से स्मार्ट सिटी परियोजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे और देहरादून वासियों को नया एवं बेहतर व स्मार्ट देहरादून मिलेगा, जिसकी परिकल्पना देहरादून वासियों के मन में है।
इस दौरान सिंचाई विभाग के एक्स/एन श्री राजेश लांबा जी, विभाग के एई/जेई गण एवं स्मार्ट सिटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।