उत्तराखंड

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिले बेहतर सुविधा: लालचन्द शर्मा

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिले बेहतर सुविधा: लालचन्द शर्मा
देहरादून।
पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड शासन से मिले महानगर कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र सौंपते हुए सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग की है।
स्वास्थ्य सचिव को सौंपे ज्ञापन में लालचन्द शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी अस्पतालों के सभी वार्डों में मरीजों के लिए रूम हीटर की समुचित व्यवस्था किया जाना जरूरी है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में दरवाजे और खिड़कियों और उनके शीशों को भी सही किये जाने के निर्देश दिए जाए। इसके अलावा दून अस्पताल समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसके चलते पंजीकरण काउंटर व दवा काउंटर पर मरीजों को लाइन में खड़ा होकर कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। यही स्थित पैथोलॉजी जांच केंद्र और अल्ट्रासाउंड, एम आर आई एक्सरे सीटी स्कैन आदि केंद्रों पर नजर आती है। महोदय सरकारी अस्पतालों में तमाम हर संभव जरूरी दवा दवाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएं प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल दून अस्पताल में शौचालयों की स्थिति ठीक नहीं है। जिससे खासकर महिला मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए जाएं। दून अस्पताल में मरीजों के लिए बनने वाली लिफ्ट और नई ओपीडी भवन और पुराने पवन को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर जल्द इसे शुरू करने के निर्देश किए जाएं, ताकि मरीजों और डॉक्टरों समेत विभिन्न कर्मचारियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी जांच के लिए आयुष्मान कार्ड और अन्य अनुमन्य मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा का जिस निजी कंपनी को पीपीपी मोड पर जिम्मा दिया गया है उसकी जांचों में भी भारी अंतर आ रहा है। जिससे मरीजों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है। इसलिए मरीजों के हित में संबंधित कंपनी को निर्देशित कर इस व्यवस्था को तत्काल सही कराए जाए।
लालचन्द शर्मा ने स्वास्थ्य सचिव को यह भी अवगत कराया कि देहरादून के चिकित्सालयों में मनोरोगियों को दवायें नहीं मिल पा रही हैं जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड रहा है। साथ ही उन्होंने जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवायें चाक चैबन्द किये जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा,पूर्व विधायक राजकुमार ,पूर्व पार्षद अनूप कपूर ,विजय मोंटी रतूड़ी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button