उत्तराखंड

मेयर गामा ने बालावाला में मारा झाड़ू, शहर को सुंदर बनाने का लिया संकल्प

मेयर गामा ने बालावाला में मारा झाड़ू, शहर को सुंदर बनाने का लिया संकल्प
देहरादून।
देहरादून की स्वच्छता एवं हरियाली पर विशेष फोकस रखने वाले मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता को एक महोत्सव के रूप में निरंतर मनाने के क्रम में आज वार्ड नंबर 98 बालावाला में “स्वच्छ वार्ड-सुंदर दून अभियान” चलाया।

इस अभियान में मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के नेतृत्व में नगर नगर निगम की टीम को स्थानीय निवासियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि जब नगर के प्रथम नागरिक स्वयं हमारे साथ आकर स्वच्छता की अलख जगाकर उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
इस दौरान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हर हफ्ते के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक यह अभियान सभी 100 वार्डों में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 38 वार्ड कवर किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वार्ड ही स्वच्छ नगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसमें नागरिकों की भूमिका भी निश्चित रूप से अहम है। इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील की कि वह उनके साथ मिलकर इस अभियान को और मजबूती प्रदान करें और देहरादून को सबसे स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग करें।

आज के इस अभियान में युवाओं मातृशक्ति बुजुर्गों ने सभी ने पूरे जोश के साथ मेयर श्री सुनील उनियाल गामा के संग मिलकर क्षेत्र की सफाई की।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत,स्थानीय पार्षद श्री नरेंद्र बिष्ट, मनोनीत पार्षद श्री प्रशांत खरोला, पार्षद श्री विनोद कुमार, पूर्व प्रधान श्री राहुल प्रधान श्री पीयूष डंगवाल, श्री खेमराज उनियाल, श्री संजय ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button