उत्तराखंड
संकल्प होम्यो संस्था का बिंदाल पुल में खुला होम्योपैथिक चिकित्सालय
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0041-780x470.jpg)
संकल्प होम्यो संस्था का बिंदाल पुल में खुला होम्योपैथिक चिकित्सालय
देहरादून।
संकल्प होम्यो संस्था की ओर से रविवार को चकराता रोड स्थित बिंदाल पुल के पास धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय का शुभारंभ स्थानीय पार्षद अनीता गर्ग की ओर से किया गया। इस दौरान उक्त होम्योपैथिक चिकित्सालय में निशुल्क कैंप लगाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की ओर से यहां आए मरीजों की जांच की गई। साथ ही मरीजों को दवा भी वितरित की गई। आयोजकों की ओर से करीब 200 मरीजों की निशुल्क जांच कैम्प में की गई। इस अवसर पर डॉ दृष्टि, डॉ कुलदीप, डॉ रजत जोशी, डॉ विपिन रावत, डॉ नीरज, डॉक्टर विनीत, डॉ गौतम पंवार के अलावा संस्था के पदाधिकारियों में अनिल, रोहित, शोभना शर्मा, रिंकी नेगी, सतीश पैन्यूली के साथ ही क्रिग न्यू लाइफ और एचएसएल फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे।