इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का फिर से शिलान्यास करना राजनीति स्टंट: लालचंद शर्मा
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/10/images-2-4.jpeg)
इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का फिर से शिलान्यास करना राजनीति स्टंट: लालचंद शर्मा
देहरादून।
इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से राजनीति की जा रही है। इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दौरान किया गया था। अब एक बार फिर से प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा मार्केट री डेवलोपमेन्ट प्लान का शिलान्यास किया गया। ऐसे में कांग्रेस इसे सीधे तौर पर राजनीति के तौर पर देख रही है। कांग्रेस का साफ कहना है कि सरकार ने इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का क्रेडिट लेने के लिए इसका शिलान्यास किया। कांग्रेस का कहना है कि इंदिरा मार्केट री डेवलोपमेन्ट प्लान को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार मुद्दा उठाया जाता रहा है। कांग्रेस लगातार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से पत्राचार करती रही है। कांग्रेस ने हमेशा व्यापारियों के हित की बात की है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान में कुछ व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया। जबकि कई व्यापारियों की बात को नहीं माना गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कई बार एमडीडीए में भी पत्राचार किया। अब जब इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान को लेकर काम शुरू हुआ तो अब जाकर सरकार इस प्लान का शिलान्यास करके सीधे तौर पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने कभी भी विकास के नाम पर राजनीति नहीं की है। इसलिए कांग्रेस का कहना है कि बेहतर होता कि इंदिरा मार्केट री डेवलपमेंट प्लान का काम पूरा होने के बाद सरकार इस प्लान के लिए लोकार्पण का पत्थर लगाती।