मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ख़ुशी का माहौल: लालचंद शर्मा

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित पर ख़ुशी का माहौल: लालचंद शर्मा
देहरादून।
देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में लालचन्द शर्मा ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी बहुमत से विजय प्राप्त की है तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके अनुरूप वे कांग्रेस पार्टी को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकबार पुनः देश की सत्ता में वापसी करेगी।