उत्तराखंड
भारी बारिश से काठ बंगला में तीन लोग मलबे में दबे, जगह जगह नुकसान
भारी बारिश से काठ बंगला में तीन लोग मलबे में दबे, जगह जगह नुकसान
देहरादून।
भारी बारिश से राजपुर, काठ बंगला, किशनपुर में भारी नुकसान हुआ है। मकान ढहने से लोग मलबे में दबे हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी दिनेश उम्र २२ साल, २-लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल ३-दिनेश का 8 दिन का बच्चा बताया जा रहा है।
वही अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा एवं। डॉ एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्य कर रहे हैं। साथ ही मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।