उत्तराखंड
अब इन भर्तियों की जांच पर फोकस करे stf-डीजीपी

अब इन भर्तियों की जांच पर फोकस करे stf- डीजीपी
देहरादून।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने UKSSSC भर्ती परीक्षा प्रकरण में एक माह के अल्प समय में प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर एस0टी0एफ की पीठ थपथपाई। उपरोक्त प्रकरण में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी हेतु विवेचना/ जांच जारी रहेगी।
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार द्वारा एस0टी0एफ को UKSSSC द्वारा पूर्व में आयोजित कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) 2021 एवं वी0डी0ओ भर्ती 2016 की जांच/विवेचना पर भी फोकस करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा वी0डी0ओ भर्ती परीक्षा 2016 की जांच भी एस0टी0एफ को ट्रांसफर कर दी गई