उत्तराखंड

नशे के लिए युवक ने चोरी कर दिया घरेलू गैस सिलेंडर, गिरफ्तार

नशे के लिए युवक ने चोरी किया घरेलू गैस सिलेंडर, गिरफ्तार
देहरादून।
एक युवक ने नशा करने के लिए एक महिला के घर से घरेलू गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोथरोवाला नोखा का है। नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए गए घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामदगी कर अभियुक्त को मात्र 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया

विवरण घटना व अभियोग
वादिनी रूपा देवी पत्नी स्वर्गीय ललित बहादुर निवासिनी दौड़ वाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाने आकर लिखित तहरीर दी की दिनांक 16.8.2022 मेरे घर के बाहर से मेरा घरेलू सिलेंडर चोरी करने के संबंध में सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दिया,दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा तत्काल मु0अ0स0-277/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे प्रभारी निरीक्षकवनेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।

गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुराग रस्सी पता राशि के आधार पर अभियुक्त साहिल थापा पुत्र श्याम बहादुर थापा इंदिरा पुरी फार्म पुल के पास दौड़ वाला दोराने चेकिंग मात्र 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गयाअभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है

अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका
अभियुक्त से पूछताछ की गई बताया गया की मैं नशा करने के आदि हूं नशा करने की लत के कारण घरों में रखा सामान उठाने लगा जिसमें मेरे द्वारा दौड़ वाला के घर से नशा खरीदने के लिए सिलेंडर चोरी कर लिया था जिसमें आपके द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
अभियुक्त का नाम और पता
साहिल थापा पुत्र श्याम बहादुर थापा निवासी ग्राम नोखा मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 26 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button