अब एयरपोर्ट, सहस्त्रधारा रुट तक भी दौड़ेंगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस

अब एयरपोर्ट, सहस्त्रधारा तक भी दौड़ेंगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस
देहरादून। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 5 और स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों में उतारा है। इन पांच बसों का संचालन आईएसबीटी से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा ) रुट तक होगा। आज इन पांच इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर 18 स्टापेज (विराम स्थल) निधार्रित किये गये हैं। प्रत्येक स्टापेज (विराम स्थल) लगभग 130 किलो० मी0 की दूरी पर है।
(आईएसबी टी -एयरपोर्ट)
1 आई एस बी टी
2 कारगी चौक
3 विधान सभा
4 जोगीवाला
5 मौखमपुर
6 डोईवाला क्रासिंग
7 एयरपोर्ट
(एयरपोर्ट- पेसिफिक गोल्फ़(सहस्त्रधारा )
1एयरपोर्ट
2 डोईवाला क्रॉसिंग
3 मोहकमपुर
4 जोगीवाला
5 विधान सभा
6 आराघर चौक
7 लैंसडाउन चौक
8 सर्वे चौक
9 सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
10 आई.टी पार्क
11 पेसिफिक गोल्फ़
ई-बस का किराया
आई0ए0बी0टी से एयरपोर्ट 200 रुपए है। बता दे कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बस परियोजना में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा जिसमे से वर्तमान में 15 बसें प्राप्त हो चुकीं हैं।
1 इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।
2 वातानुकूलित बस
3 जी0पी0एस0 सिस्टम युक्त बस
4 प्रत्येक बस में 03 (तीन) सी0सी0टी0वी कैमरा
5 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
6 आई0टी0एस0 डिसप्ले
7 वैरियेबल मैसेज डिसप्ले -04
8 यू0एस0बी0 पोर्ट प्रत्येक सीट हेतु
9 आपातकालीन बटन
10 इमरजेन्सी हैमर
11 ग्रैब हेन्डल्स
12 अग्निशमन यंत्र
13 इन बस में पावर रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।
14 बस के टायर स्टील रेडियल ट्यूबलेस है।
15 बस में हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग हैं।
16 प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस डिस्क ब्रेक के साथ ए0बी0एस0 (Anti-lock braking system) से युक्त
ये बस एक बार पूर्ण चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 कि0मी0 तक चल सकती है।