उत्तराखंड
स्विमिंग पूल में डूबने से फौजी की मौत, शिमला बाईपास रोड स्थित स्विमिंग पूल का मामला

स्विमिंग पूल में डूबने से फौजी की मौत, शिमला बाईपास रोड स्थित स्विमिंग पूल का मामला
देहरादून। शिमला बाईपास रोड बड़ोंवाला स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से फौजी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया।
आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ओमबीर चौधरी ने बताया कि रविवार शाम बड़ोंवाला स्थित एबीएसए स्विमिंग पूल में एक युवक के डूबने से मौत होने की सूचना मिली। उसके डूबने पर साथी पटेलनगर स्थित अस्पताल ले आए थे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कि शिनाख्त राहुल (24) पुत्र सुजान सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई। राहुल फौज में नौकरी करता था। पूल में वह अपने दोस्तों संग गया था। उसके डूबने के समय न ही उसके दोस्त वहा थे और न ही पूल में लाइफ गार्ड तैनात था। पूल संचालक मृतक को एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।