उत्तराखंड
आसमान में सूरज के चारों तरफ देखने को मिला अद्भुत नजारा

आसमान में सूरज के चारों तरफ देखने को मिला अद्भुत नजारा
देहरादून।
आसमान में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला। सूर्यदेव के चारों ओर सतरंगी जैसा घेरा नजर आया। जिसकी भी आसमान में नजर पड़ी तो इस सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करने में लगे रहे। आज सूरज के चारों तरफ सतरंगी घेरे को देखकर हर कोई भाव विभोर हो गया।