उत्तराखंड

फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 यात्री घायल

फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 यात्री घायल

देहरादून।
सोमवार को बोलेरो मैक्स फुलैत गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सभी यात्री घायल हो गए। सूचना पर चौकी मालदेवता का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायलों को कारनेशन व दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दून मेडिकल कॉलेज पहुँचे। इस दौरान डॉ एन एस खत्री तथा डॉ के सी पंत उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि घायलों क़ो उचित ईलाज दिया जाय तथा गंभीर मरीजों क़ो यथाआवश्यकता हायर सेंटर भेजा जाय। इस पर चिकित्सकों ने कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया कि महादेव भट्ट जिनके सिर में गंभीर चोट आई है उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं। इस गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे कि फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी घायल उपचाराधीन है।

नाम पता घायल

01- गंभीर पुत्र इंदर सिंह निवासी क्या रहा थाना रायपुर देहरादून वाहन चालक
02- आनंदी देवी पत्नी आनंद निवासी सिरियारी थाना रायपुर देहरादून
03-रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र
04- केशव रावत
05- कीडी देवी
06- कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट उम्र 27 वर्ष
07- मंजू पत्नी राजेंद्र उम्र 24 वर्ष
08- हिमांशु पुत्र गणेश उम्र 10 वर्ष
09- प्रियांशु पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष
10- महादेव पुत्र खिलाना उम्र 20 वर्ष
11- राजेंद्र भट्ट पुत्र श्री आनंद उम्र 30 वर्ष 12- सहदेव पुत्र खिलाना उम्र 19 वर्ष
सभी निवासी गण ग्राम सिमयारी थाना रायपुर जनपद देहरादून

वाहन संख्या UA07N1456 bollerro max

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button