उत्तराखंड
देहरादून में ट्रक और डम्पर की टक्कर, एक की मौत
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/06/images-2-2.jpeg)
देहरादून में ट्रक और डम्पर की टक्कर, एक की मौत
देहरादून।
नेहरुकोलोनी को सूचना मिली कि बाईपास रोड के निकट नीलाय हिल्स के पास एक ट्रक तथा एक डम्पर की आमने-सामने से टक्कर हो गईं है। जिसमे ट्रक में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं तथा डम्पर का चालक डम्पर में ही फंस गया है।सूचना मिलने पर थाना नेहरुकोलोनी से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा तत्काल घायलों एवं डम्पर में फंसे चालक को उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा डम्पर चालक को मृत घोषित किया गया।
विवरण मृतक:
उस्मान पुत्र श्री इमरान, निवासी: रामपुर शंकरपुर, थाना सहसपुर देहरादून, आयु 29 वर्ष*