उत्तराखंड
धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, सात प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में कुल 7 प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। ऐसे में 1,84,142 कार्ड धारको को लाभ मिलेगा। बताते चले कि चुनाव के उक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वायदा जनता से किया था। वहीं किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। उक्त जानकारी
मुख्य सचिव एसएस सन्धु ने दी।
बैठक के अन्य बिंदु
विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई
एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत
कराया जाए