उत्तराखण्ड का सीएम तय, कल शाम 4 बजे विधानमंडल की बैठक संभव, इससे पहले विधायकों की होगी शपथ

उत्तराखण्ड का सीएम तय, कल शाम 4 बजे विधानमंडल की बैठक संभव, इससे पहले विधायकों की होगी शपथ
देहरादून।
उत्तराखंड के सीएम तय कर दिया गया है, हालांकि ऐसा खुलासा अभी नहीं किया गया। माना जा रहा है कल विधानमंडल की बैठक होगी। जिसमें नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड में कल नए प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सुबह 10 बजे शपथ ले सकते हैं। जबकि विधायकों की शपथ 11 बजे से विधानसभा में हो सकती है। थोड़ी ही देर में इस विषय पर अधिसूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक राजभवन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार पहले विधानमंडल दल की बजाय सदन में विधायकों की शपथ हो रही है।
आपको बता दें कल शाम को 4 बजे विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। माना जा रहा है पार्टी आलाकमान ने तमाम नेताओं को कह दिया है कि यह नेता रहेगा उत्तराखंड का सीएम। जिसके बाद अब विधानमंडल दल की बैठक को लेकर भी फैसला ले लिया गया है। एक निजी होटल में सोमवार को शाम 4 बजे विधानमंडल दल की बैठक आयोजित हो सकती है।