उत्तराखंड के सीएम को लेकर बैठक खत्म, जानिए क्या बोले ग्रह मंत्री अमित शाह

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, ग्रह मंत्री अमित शाह की बैठक से निकले कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक सतपाल महाराज अमित शाह के साथ पास में हो रही बैठक हुई खत्म आपको बता दें तमाम नेताओं को सलाह के लिए बैठक में बुलाया गया था। उनकी राय ली गई थी। लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद सभी को जाने के लिए कह दिया गया है। वही सूत्र बताते हैं केंद्र उत्तराखंड के नेताओं को अमित शाह ने डांट फटकार भी लगाई है। माना जा रहा है जिस तरीके से बीजेपी के तमाम नेता मुख्यमंत्री को लेकर लॉबिंग करते हुए नजर आ रहे थे। उससे पार्टी आलाकमान खासा नाराज दिखाई दे रहा था। ऐसे में आप माना जा रहा है। पार्टी ने तमाम नेताओं से बात कर ली है और उन्हें कह दिया गया है कि बता दिया जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। ऐसे मैं उम्मीद की जा रही है कि सोमवार या मंगलवार को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक हो जाएगी जिसमें आलाकमान द्वारा तय किए हुए नेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा