उत्तराखंडदेहरादून

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत सुवाखोली में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

मात्र दो दिनों के भीतर गढ़ बुरांसखड़ा मोटर मार्ग के एलाइनमेंट का कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सुवाखोली में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर में 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, लाभार्थियों को बेबी किट तथा किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विगत 12 जनवरी को गढ़ बुरांसखड़ा में आयोजित शिविर में दिए गए निर्देशों के क्रम में मात्र दो दिनों के भीतर गढ़ बुरांसखड़ा मोटर मार्ग के एलाइनमेंट का कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को निरंतर गति दे रही है। उन्होंने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा गांव-गांव के समग्र विकास के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गढ़ बुरांसखड़ा मोटर मार्ग की लंबे समय से लंबित मांग का त्वरित समाधान सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ. देवेन्द्र भसीन, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button