उत्तराखंड
सहसपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, शर्मा बोले में जनता के साथ हूँ, जनता की हर समस्या का निराकरण करूँगा

देहरादून।
सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा ने शनिवार को सेलाकुई में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान गणेश पूजन हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने क्षेत्र में धीमे विकास, सड़कों और पानी की कमी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए शीशमबाड़ा कूड़ा घर को स्थानान्तरित करने, पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए परियोजना को स्वीकृति दिलाना, महिलाओं के लिए क्षेत्रीय कुटीर उद्योग को बढावा देने और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने का ज़िक्र किया। आर्येन्द्र शर्मा ने ये दावा किया कि इस बार सहसपुर की जनता विकास और परिवर्तन के लिए मतदान कर कांग्रेस को जीत दिलाएगी। उन्हें जनता से अपील करी कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।