देहरादून।
भाजपा से धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने टिकट देने के लिए पार्टी हाईकामान का आभार जताया है। विधायक चमोली ने कहा कि मेने अपने विधानसभा में विकास के हर संभव काम किए। में जनता के साथ हमेशा हूँ। जनता की हर समस्या का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता है।