कोरोना: होम आइसोलेशन पर मेडिकोज संचालक को मरीजों को देनी होगी दवाओं की ये किट, ये है दवाएं और आदेश

कोरोना: होम आइसोलेशन पर मेडिकोज संचालक को मरीजों को देनी होगी दवाओं की ये किट, ये है दवाएं और आदेश
देहरादून।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड ड्रग विभाग की ओर से दवाओं को लेकर एक आदेश केमिस्ट एसोसिएशन के लिए जारी किया गया है। इस आदेश के तहत कहा गया है कि की होम आइसोलेशन में रहने वाला जो व्यक्ति अगर केमिस्ट के पास आता है तो उसको दवा की किट देनी होगा। साथ ही इन दवाओं के नाम अपनी दुकान में चस्पा करना होगा।
राज्य के सहायक ड्रग कंट्रोलर एसएस भंडारी ने बताया कि कोरोना काल के चलते राज्य में जो भी लोग होम आइसोलेशन होंगे, तो उनके लिए दवाओं की एक किट है। जो कि केमिस्ट की दुकान में जाने पर मिलेगी। मेडिकल संचालकों को साफ कह दिया गया है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को इन दवा की पूरी किट देना होगा। आधी अधूरी दवा नहीं देनी होगी। इसके लिए राज्य की मेडिकोज में इस बाबत से जुड़ी जानकारी चस्पा करने का काम शुरू कर दिया गया है। मेडिकोज संचालकों से कहा कि इन दवाओं को स्टॉप पर्याप्तमात्रा में अपने पास रखें ताकि होम आइसोलेशन में रहे लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना आ पाए।