
बड़ी खबर: बीमारियों से ग्रसित रहे लोग ओमीक्रोन से रहे सावधान
देहरादून।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन से ऐसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जिनको पहले से कोई बीमारी है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन वायरस बहुत तेजी से फैलता है। ज्यादातर केस में ये हल्के लक्षण ही पैदा करता है जैसे कि बुखार, बदन दर्द, पीठ दर्द, गला खराब होना, खांसी, दस्त आदि। लेकिन जो मरीज बड़ी आयु के है या फिर पुरानी बीमारियों से ग्रसित है, ये गम्भीर रूप ले सकता है। सभी आमजन से अपील है कि ऐसे कोई भी लक्षण को ना छुपाए, फ्लू ओपीडी में दिखाए, कोरोना टेस्टिंग जरूर कराए। डॉक्टर के परामर्श से दवाएं ले। पुराने मरीज अपनी दवाएं ना छोड़े। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का का पालन जरूर करे। नंबर आने पर वैक्सीन जरूर ले। दून अस्पताल में इस वक्त 26 मरीज भर्ती है। जिनमें सर्वाधिक 21 से 40 साल की उम्र के 10 मरीज भर्ती है। आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और चार नए मरीज भर्ती हुए हैं। नौ मरीज आईसीयू में भर्ती है। अस्पताल में कोविशील्ड की 230 और कोवेक्सीन की 135 डोज लगाई गई। 357 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई है। ओपीडी में 910 मरीजों ने डाक्टरों से परामर्श लिया। ये जानकारी दून मेडिकल कॉलेज के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी-महेंद्र भंडारी ने दी है।