धर्मपुर विधायक चमोली ने ये काम किए अपनी विधानसभा क्षेत्र में, इसलिए मान रहे अपनी दावेदारी मजबूत

धर्मपुनर विधायक चमोली ने ये काम किए अपनी विधानसभा क्षेत्र में, इसलिए मान रहे अपनी दावेदारी मजबूत
देहरादून।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की ओर से पिछले साढ़े चार साल में अपनी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। उन विकास कार्यों को लेकर धर्मपुर विधायक अपनी दावेदारी मजबूती के साथ जता रहे हैं। धर्मपुर विधायक के मुताबिक काफी विकास के काम किये हैं। लेकिन कई बड़े काम किए हैं।
विधायक चमोली के ये हैं मुख्य काम
बिंदाल नदी से रिस्पना पुल तक 5.84 करोड़ के काम।
शिमला बाय पास रोड से मेहुवाला तक 214 लाख की लागत से विकास कार्य
लालपुल से मोथरोवाला तक 504 लाख की लागत से विकास के काम
क्लेमेनटाउन में पेयजल योजना का काम
सेवला कला से मेहुवाला तक पेयजल योजना का काम
भंडारी बाग फ्लाईओवर का काम
आजादी के बाद पहली बार हरभजवाला वाला से पंडितवाड़ी तक सड़क का काम
इसके अलावा ब्रह्मपुरी, लोहियानगर आदि जगह कई काम
पीडब्ल्यूडी के जरिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 70 करोड़ से विकास के काम