धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के आगे ये हैं दावेदार, कल है रायशुमारी

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के आगे ये हैं दावेदार, कल है रायशुमारी
देहरादून।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी शुरू हो चुकी है। इसके चलते कल धर्मपुर विधानसभा को लेकर भी रायशुमारी होनी है। खास बात है कि धर्मपुर विधानसभा में पिछले पांच साल के कार्यकाल को देखते हुए विधायक विनोद चमोली अपने काफी कामों को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं। वहीं विधायक विनोद चमोली के आगे भाजपा के वीर सिंह पंवार, भूपेंद्र सिंह कंडारी दावेदारी कर रहे है। क्या ये दावेदार चमोली को चुनोती देंगे। कल मंगलवार को रायशुमारी है। ऐसे में विधायक विनोद चमोली के अलावा अन्य दावेदारों ने तैयारी कर ली है।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मैंने 5 साल में अपनी विधानसभा में काफी काम किया है। कई विकास के काम किए हैं। जनता की समस्याओं का निराकरण किया है। अब चुनाव में जनता को ही तय करना है। में हमेशा जनता के साथ हूँ।