उत्तराखंड
पत्रकारवार्ता: पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप
पत्रकारवार्ता: पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप
देहरादून।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर कई आरोप जड़े हैं। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि राज्य सरकार चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना कर रही है। कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा किचुनाव की घोषणा के बाद आबकारी विभाग में आदेश निकाला गया। कहा कि आबकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग में चहेतों को पोस्टिंग दी गई। साथ ही शिक्षा विभाग में खुले तौर पर छुट्टी के दिन 600 से ज्यादा तबादला आदेश जारी कर दिए गए। कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नियुक्तियां करना उचित नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि इन सभी मामलों पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।