बड़ी खबर: भाजपा में टिकट के लिए रायशुमारी कल सोमवार से, देहरादून शहर की सभी पांच विधानसभा से 54 नेताओं ने ठोकी है दावेदारी
बड़ी खबर: भाजपा में टिकट के लिए रायशुमारी कल सोमवार से, देहरादून शहर की सभी पांच विधानसभा से 54 नेताओं ने ठोकी है दावेदारी
देहरादून।
विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा की ओर से देहरादून शहर की सभी पांच सीटों में टिकट को लेकर कल सोमवार से दावेदारों को लेकर रायशुमारी शुरू की जा रही है। रायशुमारी भाजपा महानगर कार्यालय में होगी। जिसके चलते संबंधित विधानसभा के प्रत्येक पदाधिकारी, सांसद, विधायक आदि संबंधित दावेदार को लेकर अपनी राय देंगे। रायशुमारी के चलते पैनल में तीन नाम आएंगे। पैनल के सभी नाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय को भेजे जाएंगे। बता दे कि धर्मपुर, रायपुर, कैंट, राजपुर और मसूरी विधानसभा को लेकर रायशुमारी होनी है। ये भी बता दे कि टिकट को लेकर ज्यादा कम घमासान रायपुर विधानसभा और कैंट में है।
वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया की दावेदारों को लेकर कल 10 जनवरी से रायशुमारी शुरू हो रही है। रायशुमारी 12 जनवरी तक चलेगी। देहरादून नगर निगम के क्षेत्र से जुड़ी पांचों विधानसभाओं से अभी तक 54 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की है। बताया कि रायशुमारी भाजपा महानगर कार्यालय में होगी।
बॉक्स
धर्मपुर विधायक चमोली रायशुमारी में इस विधानसभा को लेकर रखेंगे अपनी बात
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली भी टिकट को लेकर रायशुमारी में अपनी बात रखेंगे। बता दें कि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का निवास रायपुर विधानसभा क्षेत्र में है। ऐसे में भाजपा के नियमों के तहत रायपुर विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों को लेकर रायशुमारी में धर्मपुर विधायक भी अपनी बात रखेंगे।