उत्तराखंड
एलटी भर्ती परीक्षा के पदों को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग को दिए ये निर्देश

एलटी भर्ती परीक्षा के पदों को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग को दिए ये निर्देश
देहरादून।
एलटी भर्ती परीक्षा में पदों को बढ़ाए जाने के मामले पर शासन ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं।
कहा कि एलटी छात्रों पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें। जिसके माध्यम से बताया गया है कि अक्टूबर 2020 में एलटी के कुल 1431 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया था। इस वर्ष बहुत से सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता सेवानिवृत्त हुए हैं। साथ ही बहुत से सहायक अध्यापक प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नत हुए हैं। वर्तमान में एलटी भर्ती के 1431 पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने का अनुरोध किया गया है।