उत्तराखंड
पीएम मोदी के निर्देश के बाद 15 से 18 वर्ष के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश का शिक्षा विभाग हुआ गंभीर, दिए ये निर्देश
पीएम मोदी के निर्देश के बाद 15 से 18 वर्ष के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश का शिक्षा विभाग हुआ गंभीर, दिए ये निर्देश
देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद राज्य का शिक्षा विभाग भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों वैक्सीनेशन को लेकर खासा गंभीर हो गया है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों को लेकर भी शिक्षा विभाग कार्ययोजना बना रहा है, ताकि वैक्सीनेशन लगाया जाए सके।
शिक्षा विभाग ने 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन को लेकर शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 09 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत् ( 15 से 18 आयु वर्ग) के छात्र-छात्राओं का विद्यालयवार संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।