उत्तराखंड

अब इस जगह शिफ्ट हुआ फूड लाइसेंस और ड्रग से जूड़े कामों का दफ्तर

अब इस जगह शिफ्ट हुआ फूड लाइसेंस और ड्रग से जूड़े कामों का दफ्तर
देहरादून।
जिले का खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का दफ्तर सीएमओ आफिस से शिफ्ट होकर सहस्त्रधारा रोड नालापानी चौक में आ गया है। इसी जगह पर जिले का ड्रग विभाग का आफिस भी होगा।
जिले के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण में अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि एफडीए देहरादून का कार्यालय मदर स्क्वायर बिल्डिंग नालापानी चौक नैनीताल बैंक के ऊपर स्थित दितीय फ्लोर में शिफट हो गया। पहले यह कार्यालय सीएमओ कार्यालय परिसर से संचालित हो रहा था।आज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर नवीन एफडीए भवन में पूजा अर्चना की गई। बताया कि इसी भवन के प्रथम फ्लोर में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर देहरादून एवं उपायुक्त (खाद्य सुरक्षा) गढ़वाल मंडल का कार्यालय भी संचालित होगा। जनपद देहरादून के सभी खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस इसी कार्यालय से बनेंगे। साथ ही ड्रग लाइसेंस में वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर की स्तर की कार्रवाई भी इसी कार्यालय से की जाएगी। सैंपलिंग हेतु कार्यालय में सैंपल मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है। जिसमें सैंपल को नियंत्रित तापमान में रखने हेतु कोल्ड चैन स्थापित की गई है। आज पूजन कार्यक्रम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी रमेश सिंह, मंजू रावत एवं वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक नीरज एवं एफडीए फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक श जगदीश चंद्र रतूड़ी, संजय सिंह नेगी, योगेंद्र, एफडीए के डाटा एंट्री ऑपरेटर त्रिलोक सिंह बिष्ट एवं महेंद्र रविंदर जसविंदरवआदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button