उत्तराखंड

ओमिक्रोम के प्रति बच्चों को किया जागरूक, वितरित किए साबुन, मास्क

उत्तरकाशी।
देश में ओमिक्रोम के मामलों को देखते हुए इंडियन रेडक्रोस सोसाइटी ने इंटर कॉलेज क्वां ऐट हाली में जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत टीम ने हैंड वाश प्रोग्राम में ओमिक्रोम से बचाब के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में टीम ने बच्चो को साबुन वितरित किए। ठंड से बचाव के लिए स्वेटर बांटी गई। मास्क वितरित की। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आदेश आए। द्वितीय पर सलोनी पंवार रही। तृतीय पर राधिका रही। सीनियर वर्ग में प्रथम शिक्षा रही। द्वितीय में सुमन पंवार और तृतीय में मोहित राज एवं श्रुति पंवार रही।किइन सभी प्रतिभागियों को रेडक्रास की ओर से प्रशस्ति पत्र और ईनाम दिया।
चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि आज हमारे साथ कई रेडक्रास अजीवन सदस्य जुड़ चुके हैं। जो इन वस्तुवों के बांटने में मददगार साबित होंगे। इनमें सुनीता बधानी, नवनीत अग्रवाल, मधु चौहान, विमला भट्ट, विजय भट्ट, अशोक सेमवाल, सुमन, प्रदीप रावत, राजेश जोशी, संतोष सकलानी, सुशील डिमरी, केसीकुड़ियाल, शैलेन्द्र मटूडा, आशीष उनियाल, राजेश पैन्यूली, जयेन्द्र नौटियाल, गिरीश ककड़ियाल आदि हैं। जोशी ने कहा कि स्वेटर बांटो अभियान, कम्बल बांटो अभियान के साथ साथ चलता रहेगा।
अभियान में रेडक्रास टीम के सर्व इन्सटेक्टर आदेश नौटियाल, सुधीर बलूनी के साथ साथ स्कूल के प्राचार्या विजय पाल राणा, राजेंद्र नौटियाल, धनमोहन राणा,बलवीर राणा,सीमा रावत, ललिता सीमा, आर्य रमोला, गोपाल, चंदन शाह, विक्रम नेगी, बचन सिंह, बुद्धिबल्लभ, विजय सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button