यहां आनन फानन में बन रही सड़क, ग्रामीणों ने काम रुकवाया

देहरादून।
देहरादून में अंबीवाला से शुक्लापुर तक 10 साल बाद बन रही सड़क का काम ही आनन फानन में शुरू कर दिया। गुणवत्ता को ताक पर रखकर सड़क का काम जब शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बहुत ही लापरवाही से विभाग सड़क का काम कर रहा है।
स्थानीय प्रधान पवन कुमार ने कहा कि कुछ महीने पहले यहां पानी की लाइन डली थी। जहां पानी के कनेक्शन भी नहीं दिए तो वही लोक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क का काम आनन फानन में शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए सड़क जल्दबाजी में बनाई जा रही है।
वहीं स्थानीय निवासी राकेश सेमवाल, भरत सिंह रावत, तनुज जोशी आदि ने बताया कि सड़क में डाली रोड़ी बैठ गई है। जबकि पहले सड़क में रोटी डालने के बाद उसको ठीक से एडजस्ट करना चाहिए था। वही उनका आरोप है कि प्लांट से सड़क बनाने की बजाय टंकियों से तारकोल डालकर सड़क बनाने काम का किया जा रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर गुणवत्ता की कमी का आरोप लोक निर्माण विभाग पर लगाया। ये भी आरोप लगाया कि अधिकारियों को लापरवाही से किए जा रहे काम की सूचना देने के बावजूद अधिकारी नहीं आ रहे हैं।