स्वच्छ्ता सर्वे: मेयर गामा ने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय समेत कईयों को किया समन्नित
देहरादून।
स्वच्छता सर्वे में देहरादून का 82 वां रैंक और उत्तराखंड में पहला स्थान आने पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय समेत अन्य अफसर, कांग्रेस नेता, पार्षदों, रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष के अलावा मीडिया कर्मियों को समान्नित किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के टाउन हॉल में किया गया। मेयर गामा ने कहा कि हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने देहरादून के नगर आयुक्त रहते हुए सफाई के काम में खासा काम किया था। ऐसे मैं स्वच्छ्ता सर्वे में देहरादून के 82 वे स्थान में आने पर डीएम हरिद्वार का खासा योगदान रहा है। हालांकि पर्यावरण मित्र, पार्षद, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का काफी सहयोग मिला था। कार्यकम का संचालन कवि श्रीकांत श्री ने किया। इस मौके पर नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला आदि मौजूद रहे।
ये हुए समान्नित
पदम् श्री, डॉ वीके संजय, पूर्व मेयर व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पूर्व नगर आयुक्त व हरिद्वार डीएम विनय विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला, लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायक सौरभ मैठाणी, संगीता धौंधियाल, गढ़ी कैंट की सीईओ तनुज जैन, अनूप नौटियाल सोशल डेवलपमेंट फ़ॉर कम्युनिटी फाउंडेशन, समाज सेवी केशर सिंह बिष्ट, अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गुलजार सिंह, रमनप्रीत कोर, दून मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ केसी पंत, डॉ विपुल कंडवाल, डॉ महेश कुड़ियाल, डॉ पंकज अरोड़ा, डॉ श्री नंद उनियाल, डॉ केपी जोशी, विपिन नागलिया, पंकज मेसोन, अनिल गोयल, दून वेलफयेर फ्रंट के अध्यक्ष डॉ महेश भंडारी, सुशील त्यागी, डॉ एनएस खत्री, डॉ महेश भट्ट, अध्यक्ष रेसकोर्स वेलफेयर सोसाइटी, इको ग्रुप देहरादून अध्यक्ष, केवल विहार सोसाइटी, सिद्धार्थ पेराडाइस सोसाइटी, रावत मोहल्ला कॉलोनी, पीपीसीएल कॉलोनी हर्रावाला, डीआईटी विवि के अलावा सभी 100 निर्वाचित पार्षद और नामित पार्षद शामिल रहे।