उत्तराखंड

बैकुंठ धाम चैरिटेबल ने उत्तरकाशी में बांटे कम्बल

उत्तरकाशी।
श्री बैकुंठ धाम चैरिटेबल संस्था की ओर से सोमवार देर रात को शहर में निवास करने वाले मजदूरों, राहगिरों एवं साधु संतो को कम्बल बितरित किए गए। इस मौके जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संस्था का आभार जताया। कहा कि संस्था की ओर से जिला प्रशासन को 500 कम्बल दिए गए। जिनको गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वितरित किया गया है।
भारतीय रेडक्रॉस समिति के चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बतया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयास से श्री बैंकुठ धाम चैरिटेबल संस्था द्वारा 500 कम्बल दिए गए।जिनको एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल व भारतीय रेडक्रॉस समिति के सदस्यों द्वारा ज्ञानसू कंडोला बैंड, ज्ञानसू बाजार, ताम्बाखाणी सुरंग, बस अड्डा सहित विश्वनाथ चौक के आस पास रहने वाले राह गिरों, गरीब असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को संस्था के पदाधिकारियों के सामक्ष वितरित किया गया। जोशी ने बताया कि रेडक्रॉस समिति व जिला प्रशासन की ओर से गत तीन दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निराश्रित, साधु संतो, राहगिरों तथा सेल्टरों व रैन बसेरे में निवास करने वाले लोगों को मदद दी जा रही है।
इस मौके पर रेडक्रॅस के सदस्य सतेंद्र नौटियाल, मंगल सिंह पंवार, महेश पंवार, आदेश नौटियाल, नवीन रावत आदि मौजूद रहे।
14 यूकेआई 05- उत्तरकाशी में राहगिरों व निाराश्रितों को कम्बल वितरित करते रेडक्रॉस की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button