उत्तराखंड

आईएमए पीओपी को आज देहरादून पहुंचेंगे राष्ट्रपति, रूट डायवर्ट

देहरादून।
कल होने वाली आईएमए की पासिंग आउट परेड को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम देहरादून पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने जगह जगह का ट्रैफिक प्लान बनाया हुआ है। जिसके चलते देहरादून में रूट डायवर्ट किया गया है।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड़, न्यू कैन्ट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढी कैन्ट चौक, कौलागढ चौक, एफआरआई क्षेत्रान्तर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त मार्गों पर यातायात डायवर्ट / जीरो जोन रहेगा।

आईएमए परेड के रिहर्सल / पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान आज दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं आज शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा । साथ ही दुपहिया / हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी से रांगणवाला तिराहा – मिठ्ठी बेरी – दरु चौक – त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर से भेजा जाएगा।
विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा । प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा ।
ये हैं डायवर्ट प्वाइंट
बल्लूपुर
कमला पैलेस
सेंट ज्यूड्स चौक
पंडितवाड़ी
प्रेमनगर
सुद्धोवाला
धूलकोट
धर्मावाला
हरबर्टपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button