उत्तराखंड
पीएम मोदी पहुंचे परेड मैदान, हुआ स्वागत, रैली में भारी भीड़

देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के लिए परेड मैदान में पहुंच चुके हैं। पीएम के पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्र राज्य मंत्री अजय भट्ट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री अरबों के बजट की 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। रैली स्थल में लोगों की भारी भीड़ है। प्रदेश के कई इलाकों से लोग रैली में शामिल हुए हैं।