पीएम मोदी आज देहरादून में करेंगे चुनावी शंखनाद

देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में रैली के जरिए चुनावी बिगुल बजाएंगे। रैली के दौरान वह 18 हजार करोड़ की लागत से 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा ने पुरी ताकत झोंकी हुई है। पार्टी ने सवा लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा हुआ है। रैली आयोजन स्थल परेड मैदान में मंच से लेकर लोगों के बैठने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। आगामी चनाव को लेकर पीएम मोदी देहरादून- दिल्ली एक्सप्रेसवे समेत 11 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 8 बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
– 12:25 बजे पीएम मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।
– 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा।
– 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
– 01:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
– 01:00 से एक 01:10 बजे तक प्रधानमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
– 01:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे।
– 01:33 से 01:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
– 01:40 से 02:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे।
– 02:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
– 02:55 बजे प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।