पीएम मोदी की रैली को लेकर एनएसयूआई, उक्रांद और सपा का विरोध करने का ऐलान, जानिए क्यों
देहरादून।
आगामी चार दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में पीएम मोदी की होने वाली रैली को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), उक्रांद और समाजवादी पार्टी ने रैली का विरोध करने का ऐलान किया है।
कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता मेंएनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने कहा कि देहरादून में आगामी 4 दिसंबर को एनएसयूआई देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का विरोध करेगी। जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने कहा कि आज छात्र व युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कहा की एनएसयूआई नई शिक्षा नीति, शिक्षा व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, विभिन्न परीक्षाओं में लेट जॉइनिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट ना देने, बढ़ती बेरोजगारी के मामले में आन्दोलरत है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष देहरादून दीपक रावत एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई पीएम मोदी की रैली के विरोध पर बैठक हुई। दीपक रावत ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोम को देखते हुए रैली को निरस्त करने की मांग की। दीपा रावत ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई लगातार बढ़ रही है आम जनता परेशान है।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मौहम्मद नासिर मंसूरी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी 4 दिसंबर को पीएम मोदी के देहरादून आगमन का पार्टी विरोध करेगी। उन्होंने भी बेरोजगारी और महँगाई को लेकर विरोध करने की बात कही।