उत्तराखंड
दून में बारिश से भारी जलभराव, लगा जाम, देखे फोटो

बारिश से जगह-जगह भारी जलभराव, लगा जाम, देखे फोटो
देहरादून।
गुरुवार दोपहर को हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ। ऐसे में सड़कों में वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। धर्मुपर एलआईसी बिलिंडग से लेकर दया पैलेस चौक तक सड़क तालाब में तब्दील हो गयी। इससे जाम लग गया। रिस्पना पुल तक जाम लगा रहा। ऐसे में मरीजों को लेकर दो एम्बुलेंस भी जाम में फंसी। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के चलते एम्बुलेंस को जाम से निकाला जा सका। जाम के कारण लोगों ने दूसरे वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ा।