उत्तराखंड
देहरादून के कल झाझरा विज्ञान धाम में आए और मौके पर फूड लाइसेंस बनाएं
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/11/images-12.jpeg)
देहरादून।
खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण विभाग की ओर से झाझरा स्थित विज्ञान धाम में फूड लाइसेंस मेला का आयोजन किया गया है। यहां फूड लाइसेंस के लिए काउंटर बनाया गया है। इस मौके पर विशेष तौर से छोटे कारोबारी यहां आकर अपना आवेदन करें और फूड लाइसेंस मौके पर ले सकते हैं। खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण की ओर से ये व्यवस्था बनाई गई है।
देहरादून के अभिहित अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि विज्ञान धाम में फूड लाइसेंस के लिए काउंटर लगाया गया है। शहर में जो भी छोटे कारोबारी हैं। जिनको ऑन लाइन लाइसेंस बनाने में दिक्कत आ रही है। वह लोग इस काउंटर में आकर आवेदन देकर अपना लाइसेंस बना सकते हैं। इसके लिए अपनी लोकेशन का पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि देना होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर में अन्य इलाकों में इस तरह के भी कैंप लगाए जाएंगे।