देश की आजादी के 70 साल बाद टूटी सड़क धर्मपुर विधायक ने बनायी

देश की आजादी के 70 साल बाद टूटी सड़क धर्मपुर विधायक ने बनायी
देहरादून।
देश की आजादी के 70 साल बाद शिमला बाईपास से पंडितवाणी को जोड़ने वाली सड़क का रविवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने शुभारंभ किया। डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने से शिमला बाईपास से पंडितवाड़ी आने में काफी कम दूरी पड़ेगी। साथ ही रास्ता काफी अच्छा होगा।
रविवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने शिमला बाईपास तेलपुर चौक से हरभजवाला चाय बागान से पंडितवाड़ी को जाने वाली सड़क का शुभारंभ किया। यह सड़क चार साल पहले धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बनाई थी, लेकिन बीते सालों में हुई बारिश के चलते सड़क काफी खराब हो गई थी। जिस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही थी। लोगों ने कई बार सड़क को फिर से बनाने की मांग की थी। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि चार साल साल पहले यह सड़क बनाई गई थी। देश की आजादी के 70 साल बाद उनकी विधायक निधि से सड़क बनी थी। बीते सालों में भारी बारिश के चलते सड़क टूट गई थी। जिसके बाद जनता लगातार सड़क बनाने की मांग कर रही थी। ऐसे में जनता की मांग को पूरा करते हुए सड़क निर्माण में डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव लोनिवि को भेजा गया। प्रस्ताव पास होने के बाद रविवार को सड़क का शुभारंभ किया गया। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस सड़क के बनने से शिमला बाईपास तेलपुर चौक से चाय बागान होते हुए पंडितवाड़ी आने वाले लोगों के लिए रास्ता बेहतर होगा। इस दौरान भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मंजू कोटनाला वासुदेव ज़ख्मोला, प्रकाश गैरोला, मनमोहन चमोली, भुवनेश कुकरेती दयाराम, जगदीश भद्री, नागेंद्र कुमार अनुराधा वालिया, राजकुमार, मनोहरलाल, पुष्कर चौहान आदि मौजूद रहे।