अभिनव कुमार बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक
अभिनव कुमार बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक
देहरादून। उत्तराखंड में आईपीएस अभिनव कुमार नए पुलिस महानिदेशक बन गए हैं। इस बाबत गृह विभाग ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार कल 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में अभिनव कुमार (1996 बैच) को वर्तमान प्रभार के साथ डीजीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से बरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में एडीजी अभिसूचना के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव भी हैं। इधर, डीजीपी की दौड़ में चल रहे 1995 बैच के अफसर पीवीके प्रसाद और दीपम सेठ को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि पीवीके प्रसाद एडीजी उत्तराखंड के पद पर तैनात हैं। जबकि आईपीएस दीपम सेठ इन दिनों आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। जुलाई 2024 तक उनकी प्रतिनियुक्ति पूरी हो जाएगी। ऐसे में सरकार ने तेज तर्रार एवं कड़क छवि के अफसर अभिनव कुमार को पुलिस का मुखिया बनाकर बड़ा संदेश दिया है।