उत्तराखंड
बैरियर की चेकिंग पर देर रात निकले कप्तान, इंचार्ज निलंबित
बैरियर की चेकिंग पर देर रात निकले कप्तान, इंचार्ज निलंबित
देहरादून।
एसएसपी अजय सिंह सोमवार देर रात शहर के पुलिस बैरियर में चैकिंग को निकले। सहारनपुर चौक बैरियर पर कमी पाए जाने पर रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ मौके पर तलब किया। वहीं जोगीवाला बैरियर पर कमी पाए जाने पर सीओ डालनवाला को दी हिदायत। हर्रावाला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर इंचार्ज सस्पेंड। सीओ डोईवाला को किया तलब। एसएसपी ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। दूनवासियो की सुरक्षा में रात दिन एक करना होगा पुलिस को।