उत्तराखंड
संवेदनशील इलाकों में अब 10-10 मशीनों से हो रही फॉगिंग
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/images-1-640x470.jpeg)
संवेदनशील इलाकों में अब 10-10 मशीनों से हो रही फॉगिंग
देहरादून। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा ने फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है। डेंगू के लिहाज से शहर में संवेदनशील इलाकों में अब 10-10 मशीनों के जरिए फॉगिंग कराई जा रही है।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने यह भी निर्णय किया है कि फागिंग के लिए पार्षद गणों को दी जाने वाली दवाई जो वर्तमान में 10 लीटर प्रत्येक पार्षद को प्रत्येक दिन के हिसाब से मिलती है वह अब 15 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगी। साथ ही साथ प्रत्येक दिवस पर फागिंग के वाहनों के लिए दिए जाने वाले 2 लीटर को बढ़ाकर 3 लीटर/प्रतिदिन कर दिया गया है।