Uncategorized
होली: हुड़दंग और ओवर स्पीड में गाड़ी चलायी तो खैर नहीं, पुलिस की 47 टीम होंगी फील्ड पर

होली: हुड़दंग और ओवर स्पीड में गाड़ी चलायी तो खैर नहीं, पुलिस की 47 टीम होंगी फील्ड पर
देहरादून।
होली पर्व को लेकर शराब पीकर हुडदंग और ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं। इसके लिए विशेष टीमें जगह जगह होंगी। प्रत्येक थानें की 02-02 टीम तथा सीपीयू से 05 टीम होंगी। यानी कुल 47 टीम Drink and Drive के मामलों को लेकर होली के दिन फील्ड में होंगी। पुलिस प्रशासन ने जनता से अनुरोध और अपील की है कि होली पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं।