उत्तराखंड
नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी के कामों पर भड़के पार्षद

नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी के कामों पर भड़के पार्षद
देहरादून।
देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के कामों पर सवाल खड़े किए। पार्षदों ने बैठक में मौजूद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की क्लास ली और कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के मामले को लेकर जल्द बैठक बुलाकर मामले का समाधान किया जाएगा। वहीं इस दौरान बिजली के पोलों में इंटरनेट की लाइन से बनी दिक्कत का विषय भी जोरशोर से उठा। इसके अलावा नगर आयुक्त मनुज गोयल ने पेड़ों की लोप्पिंग अगले महीने करने के निर्देश ऊर्जा निगम को दिए।