धोरण खास में बादल फटने से आईटी पार्क में हुई तबाही

धोरण खास में बादल फटने से आईटी पार्क में हुई तबाही
देहरादून।
सोमवार देर शाम को हुई बारिश ने आईटी पार्क से सटे इलाकों में काफी कहर बरपाया। शाम से लेकर रात तक बारिश चली। सहस्त्रधारा रोड से कैनाल रोड को जा रहे बाईपास में स्थित धोरण खास में बादल फटने से आईटी पार्क और इससे सटे इलाकों में भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने धोरण खास और इसके आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने की पुष्टि की है। इस क्षेत्र में सड़कें और पुल बहने से रास्ते बंद हो गए हैं। कई घरों में पानी घुसने से लोगों का राशन खराब हुआ। कई जगह बिजली के पोल गिरे। मकानों से सटे पुश्ते ढह गए। नालों और खालों के ऊफान में आने से इस क्षेत्र के लोगों के बीच दहशत का माहौल रहा। लोगों को रायपुर, डांडा लखौड़, नाला पानी आदि जगह जाने के लिए बस्तियों के बीच गलियों से होकर जाना पड़ा। एक घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश
धोरण खास और इससे सटे क्षेत्रों में सोमवार देर शाम पौने सात बजे से पौने आठ बजे के बीच रही।